बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। शुक्रवार दोपहर के समय एक निजी विद्यालय में सबमर्सिबल पंप पर पानी पीते समय कक्षा पांच के छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। गांव परसौली का रहने वाला सुदामा (12) पुत्र धर्मवीर गांव के ही निजी स्कूल में कक्षा पांच का छात्र था। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे वह विद्यालय मैं सबमर्सिबल पंप पर पानी पीते हुए करंट की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर मीत हो गई। सीओ हिमांशु गौरव मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने छात्र का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। पुलिस ने छात्र का शव परिजनों को सौंप दिया। छात्र के परिजनों ने इस संबंध में थाने में कोई तहरीर नहीं दी है।
352