लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. शन्मुगा सुन्दरम से S शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुलाकात की। इस दौरान 24 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि प्रदेश के शिक्षकों की बहत दिनों से समस्याएं लंबित हैं। इन पर विभाग के उच्चाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में एक बार पुनः संगठन के मांग पत्र के माध्यम से प्रमुख सचिव को अवगत कराया गया है। जिस पर उन्होंने अति शीघ्र निस्तारित किए जाने का आश्वासन दिया है।
199
previous post