लखनऊ। ग्राम प्रधानों को अब गांवों में बेसिक शिक्षा की बेहतरी का पाठ पढ़ाया जाएगा। इस बाबत महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन से मिलकर प्रधानों के साथ संवाद के आयोजन की तैयारी की है।
इस कार्यशाला में हर जिले के ग्राम प्रधानों में से चयनित प्रधान संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष/महामंत्री, प्रत्येक जिले के पंचायतीराज विभाग में कार्यरत जिला परियोजना प्रबंधक और हर जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत जिला समन्वयक निर्माण शामिल होंगे। 20 नवम्बर से 22 नवम्बर के बीच मण्डलवार इन प्रधान प्रतिनिधियों के साथ होने वाली कार्यशाला के दौरान पहले दिन 25 जिलों के प्रधान संघ के अध्यक्ष और महामंत्री को प्रशिक्षित किया जाएगा।