फिरोजाबादः खैरगढ़ क्षेत्र के गांव प्रतापपुर निवासी 24 वर्षीय सुधांशु निगम हाथवंत स्थित बीआरसी कार्यालय में लिपिक के पद पर तैनात थे। डेढ़ वर्ष पहले उसके पिता संजीव निगम की बीमारी से मृत्यु हो गई थी। उन्हें मृतक आश्रित कोर्ट से नौकरी मिली थी। परिवार में पति-पत्नी और मां । गुरुवार रात पति -पत्नी के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों अलग-अलग कमरों में सो गए थे। शुक्रवार सुबह सात बजे तक सुधांशु के कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर उसे खटखटाया, आवाज लगाई, लेकिन अंदर से जवाब नहीं मिला। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की।
359
previous post