रामपुर। परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त 342 शिक्षकों को आखिरकार सात वर्षों के बाद स्कूलों में नियुक्त किए जाने का रास्ता साफ हो गया है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बेसिक शिक्षा परिषद ने चयनित शिक्षकों को कार्यभार देने के लिए काउंसिलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया है। 27 से 30 दिसंबर तक काउंसिलिंग की जाएगी।
वर्ष 2016 में परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 12,460 पदों पर भर्ती के लिए सूचना जारी की गई थी। इसमें रामपुर में 432 सीटें थी। जिन अभ्यर्थियों ने मेरिट के अनुसार जिस जिले में ट्रेनिंग की थी, उनको उसी जिले के परिषदीय स्कूल में नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू हुई तो गड़बड़ी सामने आ गई। शिक्षकों के खाली पद कुल 51 जिलों में ही थे, बाकी 24 जिलों में एक भी पद खाली नहीं था। ऐसे में बेसिक शिक्षा परिषद ने अभ्यर्थियों को द्वितीय वरीयता के जिले चुनने की छूट दी, लेकिन तमाम अभ्यर्थी कोर्ट चले गए और मामला फंस गया।
जिले में प्रथम वरीयता में 90 शिक्षकों की नियुक्ति हो गयी थी। लेकिन, 342 शिक्षकों की नियुक्ति अटक गई थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने 30 दिसंबर तक इनकी भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
ऐसे में इन चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 27 दिसंबर को इन अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।
29 दिसंबर को काउंसिलिंग व अभिलेखों का परीक्षण होगा। इसके बाद 30 दिसंबर को इन्हें स्कूल आवंटित करते हुए नियुक्ति पत्र जारी होने के आसार हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि इस बाबत शासन से जो भी गाइड लाइन होगी, उसका पालन कराया जाएगा।