पटना। काउंसिलिंग को लेकर राज्यभर के शिक्षा पदाधिकारियों- कर्मियों की छुट्टी अगले आदेश तक के लिए शिक्षा विभाग ने रद्द कर दी है। दूसरे चरण में कुल 1.22 लाख पदों पर नियक्ति के लिए आयोग ने परीक्षा ली है।
काउंसिलिंग को लेकर शिक्षा विभाग ने जिलों को दिशा-निर्देश
जारी किया है। हर शिक्षक को अपने आवंटित जिले में काउंसिलिंग में भाग लेना है। बिहार लोक सेवा आयोग, शिक्षा विभाग तथा जिले के एनआईसी की वेबसाइट पर रिजल्ट देखकर सफल अभ्यर्थी यह जान सकेंगे कि किस जिले में उनकी काउंसिलिंग है।
शिक्षा विभाग ने यह भी कहा है कि अभ्यर्थी जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्धारित केंद्र पर सुबह साढ़े नौ बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
काउंसिलिंग की तिथि का अभ्यर्थियों की वरीयता से कोई संबंध नहीं है। उनकी वरीयता आयोग द्वारा मेधा सूची के आधार पर सुनिश्चित है। इसलिए अनुशंसित अभ्यर्थी कोई हड़बड़ी और आपाधापी ना करें।
ये कागजात साथ लाएं बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी मूल प्रवेश पत्र और स्वअभिप्रमाणित
छायाप्रति, मूल आधार प्रमाणपत्र और उसकी स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति, सभी शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक की मूल और बीपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड प्रमाणपत्रों की डाउनलोड प्रति, जिसमें आयोग का वाटरमार्क परिलक्षित हो। सीटेट, बीटेट और एसटेट उत्तीर्णता प्रमाणपत्र और आयोग की वेबसाइट पर अपलोड प्रमाणपत्रों की डाउनलोड प्रति।