प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के 496 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में एक से 25 नवंबर तक बच्चों की उपस्थिति 60 प्रतिशत से कम होने पर सख्ती की गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने स्कूलों की सूची जारी करते हुए प्रधानाध्यापकों से सफाई मांगी है। 28 नवंबर के पत्र में बीएसए ने लिखा है कि
आईवीआरएस प्रणाली पर मध्याह्न भोजन ग्रहण करने वाले बच्चों की संख्या से पता चला है कि इन स्कूलों में 60 प्रतिशत से कम उपस्थिति रही है। कुछ स्कूलों में दस प्रतिशत से भी कम उपस्थिति राज्य औसत से भी कम है।