हरदोई, । बेसिक शिक्षा विभाग के बेहन्दर ब्लाक में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारी समेत पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट लिखाई गई है। इसमें संगठित गिरोह बनाकर आधारहीन शिकायतें कराकर शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों का शोषण व धन उगाही करने का आरोप लगाया गया है।
बीएसए विजय प्रताप सिंह के आदेश पर वरिष्ठ सहायक अनुपम मिश्रा ने शहर कोतवाली में लिखाई रिपोर्ट में बेहन्दर ब्लाक के बीईओ अशोक कुमार यादव, पिहानी कोतवाली के गांव कुल्लही मजरा मझिया निवासी विमलेश शर्मा, कोतवाली सिटी के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी अतुल सिंह, चांद बेहटा गांव निवासी भगत बाबा तेजगिरी और कोतवाली देहात के गांव आशा पोस्ट महोलिया शिवपार निवासी रामशरण गुप्ता को नामजद किया है।
तहरीर में कहा गया है कि उ.प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आलोक मिश्र ने पांच सितंबर को शिकायती पत्र दिया। इसमे कहा कि उक्त लोग संगठित गिरोह चला रहे हैं। भारी संख्या में आधारहीन, साक्ष्यहीन शिकायतें करके विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों, शिक्षकों का मानसिक व शारीरिक शोषण कर रहे हैं। डीएम ने इस शिकायत पर जांच के लिए एसडीएम शाहाबाद, सीओ व बीएसए की कमेटी बनाई। जांच के दौरान बीईओ अशोक यादव व कनिष्ठ सहायक मधुर पाल का मोबाइल जब्त कर साइबर सेल में दिया गया। साइबर सेल ने बीईओ व विमलेश शर्मा के बीच हुई वार्ता, व्हाट्सएप चैट आदि की जांच की। इसमें शिकायत सही पाई गई। आरोप है कि अधिकांश शिकायतें विमलेश, बाबा भगत तेजगिरी स्वयं बनाते। उस पर दूसरों से हस्ताक्षर करा लेते। बीईओ निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए विभाग की गोपनीय सूचनाओं, तथ्यों को उक्त लोगो को देकर साजिश के तहत शिकायतें कराते। ताकि धन उगाही कर सकें। जो कर्मचारी दबाव में नहीं आता उनकी शिकायतों को सोशल मीडिया पर प्रचारित कर अवैध टिप्पणी कर मानसिक व सामाजिक शोषण करते। बीएसए विजय प्रताप ने बताया कि आरोपित बीईओ को सेवा से बर्खास्त करने की संस्तुति जांच समिति ने की है। इसलिए बर्खास्तगी के लिए शासन स्तर पर लिखापढ़ी की जा रही है। कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्जकर जांच शुरु कर दी गई है।