लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ की मासिक बैठक रविवार को संघ के प्रांतीय कार्यालय दारुलशफा में हुई। इसमें शिक्षकों ने बेसिक विद्यालय में चल रही शिक्षकों की जिले के अंदर तबादला प्रक्रिया जल्द पूरा करने की मांग की। शिक्षकों ने कहा कि इसके लिए जल्द रिलीविंग आदेश जारी किया जाए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि मई से शुरू हुई परस्पर तबादला प्रक्रिया को छह महीने बीत चुके है। इसी के साथ पदोन्नति प्रक्रिया भी लंबे समय से चल रही है। परस्पर तबादले के लिए शिक्षको ने बड़ी मशक्कत से पेयर (जोड़ा) बनाया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा इसकी आवश्यक सभी प्रक्रिया पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों ने शासनादेश के अनुसार रिलीविंग जाड़े की छुट्टी में होनी है। जल्द ही छुट्टियां होने वाली है, इसलिए जिले के अंदर परस्पर तबादले के रिलीविंग आदेश जारी किया जाए, ताकि अपने घर के नजदीक जाने का 20752 शिक्षकों को सपना पूरा हो सकें। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एसकेएम सुंदरम से मांग की इसके बाद पदोन्नति की प्रक्रिया प्रक्रिया पूरी की जाए। महामंत्री संदीप दत्त ने कहा कि काफी कम मानदेय में शिक्षामित्र प्रतिदिन 100 से 120 किलो मीटर दूर विद्यालयों में जाकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। सरकार उनके लिए मानदेय बढ़ाने का विचार करे।
339
previous post