बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों में भेजी गईं उत्तरपुस्तिकाएं
राब्यू, प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा
निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए नए मानक की
उत्तरपुस्तिकाएं छपवाई हैं। गवर्नमेंट प्रेस से
उत्तरपुस्तिकाएं छपने के बाद बोर्ड के क्षेत्रीय
कार्यालयों प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर,
बरेली और मेरठ को उपलब्ध करा दी गई हैं। क्षेत्रीय कार्यालयों से यह उत्तरपुस्तिकाएं जिलों में भेजने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस बार बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हो रहे 55,08,206 परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने करीब तीन करोड़ उत्तरपुस्तिकाएं छपवाई हैं। यह उत्तरपुस्तिकाएं पिछले वर्ष की अपेक्षा बदले स्वरूप में हैं। वर्ष 2024 की परीक्षा में हाईस्कूल में 29,47,324 एवं इंटरमीडिएट में 26,60,882 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
हाईस्कूल की उत्तरपुस्तिका के कवर पेज का विवरण अब काला
सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने परीक्षा निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए बड़े बदलाव के साथ उत्तरपुस्तिकाएं तैयार कराई हैं, ताकि नकल माफिया पिछले वर्ष की कापियों का उपयोग बाहर से लिखवाकर केंद्र से सेटिंग कर जमा करने का कुचक्र न कर सकें। इस वर्ष हाईस्कूल की उत्तरपुस्तिका के कवर पेज पर अंकित विवरण का रंग परिवर्तित कर काला किया गया है। बायीं तरफ बनी पट्टी का रंग काला किया गया है, जबकि पिछले वर्ष यह रंग लाल था ।
इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका के कवर पेज लाल: इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका के कवर पेज अंकित विवरण का रंग बदलकर लाल किया गया है और बायीं तरफ की पट्टी भी लाल है। दूसरा बदलाव बार कोड को लेकर है। पिछली बार कवर पेज बार कोड इस बार उत्तरपुस्तिका के मध्य में है।