नई दिल्ली, । सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम के माध्यम से न्यायमूर्ति अरुण भंसाली को इलाहाबाद हाईकोर्ट और उड़ीसा हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति बी. आर. सारंगी को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। दोनों न्यायमूर्ति की नियुक्ति की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम के आधार पर की गई।
न्यायमूर्ति अरुण भंसाली की नियुक्ति इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रितिंकर दिवाकर 21 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गए थे। उनके स्थान पर राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अरुण भंसाली को इलाहाबाद हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। जस्टिस दिवाकर के सेवानिवृत्त होने के बाद न्यायमूर्ति मनोज गुप्ता को कार्यवाहक न्यायाधीश के रूप में नियुक्त थे। सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने जस्टिस भंसाली की नियुक्ति की सिफारिश की थी। इसी तरह झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा की सेवानिवृत्ति के बाद उड़ीसा हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति बी.आर. सारंगी को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।