बहराइच। परिषदीय विद्यालयों में नियमित आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से मॉनीटरिंग शुरू हो गई है। शिक्षकों काे भाषा, गणित आधारित मूलभूत प्रशिक्षण 27 जनवरी से कराने और पुरस्कार के लिए बच्चों को चिह्नित करने के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र पयागपुर में शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी ने एआरपी के साथ बैठक की।
उन्होंने निर्देश दिया कि प्राथमिक स्तर के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों के प्रशिक्षण की तैयारी कर लें। साथ सभी विद्यालय में स्वच्छता अभियान विशेष रूप से चलाया जाए। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में वार्षिकोत्सव कराया जाना है। इसकी जिलेस्तर से मॉनिटरिंग होगी। 30 जनवरी को प्रत्येक न्याय पंचायत में शिक्षक संकुल की बैठक होगी। वार्षिकोत्सव में अभिभावकों को जरूर बुलाएं, जिसमें शिक्षण विधियाें की विशेष रूप से जानकारी उन्हें मिल सके। नियमित आने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस अवसर पर एआरपी पवन कुमार शुक्ला, राजेश कुमार मिश्रा, दिलीप कुमार त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।