उपर्युक्त विषयक मुख्य विकास अधिकारी महोदय प्रतापगढ़ के पत्रांक /886/आशु/मु०वि०अ०/2022-23 दिनांक 29.01.2024 के संलग्न पत्र का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके माध्यम से निर्देशित किया गया है कि” लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निर्विघ्न, सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत दिव्यांगजन, 06 माह से ऊपर गर्भवती महिला, महिला कर्मचारी जिनका बच्चा 01 वर्ष से कम हो, गम्भीर रूप से बीमार, 30.06.2024 तक सेवानिवृत्त होने वाले, बी०एल०ओ० एवं निर्वाचन कार्य में लगे प्रभारी अधिकारियों के साथ सम्बद्ध अधिकारी/कर्मचारी से सम्बन्धित विवरण निम्नांकित प्रारूप पर चाही गयी है।”
411