• परीक्षा केंद्रों में मिलने वाली खामियों को कराया जाएगा दूर
• 39 सहायता प्राप्त, 31 वित्त विहीन व राजकीय विद्यालयों में परीक्षा
औरैयाः यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों पर व्यवस्थाओं को परखने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने ब्लाक स्तरीय टीमें गठित कर दी हैं। यह टीमें केंद्रों का निरीक्षण कर खामियों को दूर कराएंगी। जिले में इस बार पिछले साल के मुकाबले पांच हजार कम छात्र बोर्ड परीक्षा देंगे। पिछली साल जहां बोर्ड परीक्षा में 47882 छात्रों का नामांकन था, वहीं इस बार 42317 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल के 22637 व इंटरमीडिएट के 19680 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। 22 फरवरी से होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए 27 दिसंबर को 73 केंद्रों की अंतिम सूची जारी की गई थी। इसमें तीन राजकीय, 39 सहायता प्राप्त व 31 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। अब
इनकी 13 बिंदुओं पर जांच की जाएगी। जिसमें स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, वायस रिकार्ड सीसी कैमरे, हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी आदि बिंदु शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम प्रकाश यादव ने बताया कि राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्यों के नेतृत्व में परीक्षा केंद्रों की जांच की जाएगी। खामियां मिलने पर संबंधित केंद्र को नोटिस भेजकर उन्हें दूर कराया जाएगा। जिससे की बोर्ड परीक्षा नकलविहीन कराई जा सके।