नई दिल्ली। वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में सीबीएसई जेईई मेन की तर्ज पर दो बार परीक्षा देने का विकल्प देने की तैयारी कर रहा है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 से छात्रों को साल में दो बार परीक्षा देने के तहत दाखिला मिलेगा। वहीं, नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के तहत आगामी शैक्षणिक सत्र तक सभी कक्षाओं की नए पाठ्यक्रम की किताबें मुहैया कराएगी।
केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि दो बार परीक्षा में सेमेस्टर नहीं होगा। पढ़ाई और कक्षाएं पूरी होने के बाद छात्रों को दो बार परीक्षा का मौका मिलेगा। इनमें बेस्ट स्कोर के आधार पर रिजल्ट की मेरिट बनेगी। नया सत्र शुरू होने से पहले साल में दो बार परीक्षा का खाका तैयार हो जाएगा।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की लड़कियों को मिलेंगे स्मार्टफोन : वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की मेधावी छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए स्मार्टफोन देने की योजना बना रही है। हालांकि, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है