प्रयागराज। शिक्षा से संबंधित व्यापक एवं गहन सूचना संकलन के लिए भारत सरकार की तरफ से जारी यूडायस पोर्टल पर सत्र 2023-24 पर जानकारी न देने वाले शहर के 24 विद्यालयों को खंड शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि पोर्टल पर डीसीएफ के आंकड़े भरे जा रहे हैं।
इस संबंध में कई पत्र जारी करके इन विद्यालयों को पूर्व में ही दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जानकारी न देने वाले 24 विद्यालयों को नोटिस दिया गया है, इसमें एमएल कान्वेंट, अली मेमोरिवल
बाल बिहारी गर्ल्स इंटर कॉलेज, इलाहाबाद पब्लिक स्कूल, बीएल सविता, एसकेएस नएचएस जगमल हाता स्कूल, चावा शिशु मंदिर, दिग्गज सिंह, गंगा सिंह, ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल, सेंट क्रिस्टोफर, कौशांबी पब्लिक स्कूल, प्रयागराज पब्लिक स्कूल, रविंद्र मेमोरियल स्कूल, जगत तारन गोल्डन जुबली प्राइमरी स्कूल, सीडों पब्लिक, प्रगति बाल विद्यालय, लेट आरपी जूनियर हाईस्कूल, जागृति बालिका विद्यालय, श्यामा देवी प्राथमिक विद्यालय, आरए मेमोरियल प्राथमिक विद्यालय आदि शामिल हैं। संवाद