बस्ती। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने बृहस्पतिवार को शिक्षक व कर्मचारियो के एनपीएस कटौती की धनराशि प्रान खाते में प्रदर्शित न होने को लेकर कमिश्नर अखिलेश सिंह को ज्ञापन सौपा।
प्रदेश उपाध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी ने एनपीएस कटौती प्रान खाते में जमा कराए जाने की मांग की। कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में एनपीएस घोटाले की सूचना मिल रही है, जो चिंता का विषय है। यदि समय रहते समस्या का निदान नहीं किया गया तो माध्यमिक शिक्षक संघ आंदोलन के लिए विवश होगा। जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मारकंडे सिंह, मंडल अध्यक्ष रामपूजन सिंह, जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, जिला मंत्री अरूण कुमार सिंह समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।