लखनऊ। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस रेडिया संवर्ग में प्रधान परिचालक, प्रधान परिचालक (यांत्रिक), सहायक परिचालक एवं कर्मशाला कर्मचारी के पदों पर सीधी भर्ती की ऑनलाइन लिखित परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है।
बोर्ड के अपर सचिव के मुताबिक सभी परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। कर्मशाला कर्मचारी के पदों के लिए परीक्षा 29 जनवरी को होगी। वहीं 30 जनवरी को पहली पाली में कर्मशाला कर्मचारी एवं दूसरी पाली में प्रधान परिचालक/प्रधान
परिचालक (यांत्रिक) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। तत्पश्चात 31 जनवरी को प्रधान परिचालक/प्रधान परिचालक (यांत्रिक) की परीक्षा दोनों पाली में होंगी।
एक फरवरी से 8 फरवरी तक प्रतिदिन सहायक परिचालक की परीक्षा दोनों पाली में होगी। ध्यान रहे कि ये तिथियां प्रस्तावित हैं, इनमें कोई बदलाव होने पर बोर्ड द्वारा सूचित किया जाएगा। बता दें कि ये परीक्षाएं कर्मशाला कर्मचारी के 120, सहायक परिचालक के 1374 और प्रधान परिचालक के 936 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आयोजित की जा रही हैं।