नई दिल्ली। यूपी के छात्र कन्नड़, हिमाचल के उड़िया, जम्मू-कश्मीर के मराठी, उत्तराखंड के तमिल, हरियाणा के बांग्ला, अरुणाचल के गुजराती, छत्तीसगढ़ के मलयालम, असम के गुजराती तो बिहार के तेलुगू सीखेंगे।
एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत युवा संगम के चौथे चरण में 11 राज्यों के छात्रों को अन्य 11 राज्यों में जाकर शिक्षा, भाषा, खाना, कला और संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार चार फरवरी तक युवा संगम के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। छात्रों को पांच से सात दिन के टूर में भारत की सांस्कृतिक विविधता को जानने और सीखने का मौका मिल रहा है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इसके लिए सभी राज्यों और विश्वविद्यालयों को पत्र भेज दिया गया है। मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत एक भारत-श्रेष्ठ भारत में युवा संगम के चौथे चरण को मंजूरी दे दी है। इसमें 13 से 30 आयु वर्ग के छात्र, युवा शामिल हो रु.। जिसमें स्नातक, स्नातकोत्तर और ऑफ कैंपस छात्र भी भाग ले सकेंगे। उन्होंने कहा, पंजीकरण के बाद समिति छात्रों का चयन करती है। एक राज्य के छात्र को दूसरे राज्य से जोड़ते हुए उनकी टीम बनाई जाती है और उसे संबंधित राज्यों में भेजा जाता है। एक हफ्ते के टूर के बाद छात्रों को एक रिपोर्ट भी बनानी होती है।
लद्दाख, लक्षद्वीप के छात्रों को भी मौका
युवा संगम के चौथे चरण में लद्दाख, लक्षद्वीप और पुदुच्चेरी के छात्रों को भी शामिल होने का मौका मिलेगा। इसमें तमिलनाडु के ग्रुप में 10 छात्र पुदुच्चेरी से रहेंगे, जबकि केरल ग्रुप में 10 छात्र लक्षद्वीप और जम्मू-कश्मीर वाले 30 छात्रों के ग्रुप में से 15-20 जम्मू-कश्मीर व अन्य लद्दाख से होंगे।
इन राज्यों का बनाया जोड़ा
. हरियाणा, केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़- पश्चिम बंगाल आईआईएसईआर, कोलकाता
• हिमाचल प्रदेश, केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला- ओडिशा, आईआईएसईआर, ब्रह्मपुर
• जम्मू-कश्मीर, एनआईटी श्रीनगर- महाराष्ट्र, बीएनआईटी नागपुर
• पंजाब, केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, आईआईएम रांची
• उत्तर प्रदेश, आईआईटी कानपुर कनार्टक, केंद्रीय विश्वविद्यालय
• उत्तराखंड, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी- तमिलनाडु- पुदुचेरी, आईआईआईटी त्रिची
• राजस्थान, आईआईटी जोधपुर- असम, आईआईआईटी गुवाहाटी
• चिहार, एनआईटी पटना- तेलंगाना, केंद्रीय विश्वविद्यालय हैदराबाद
• आंध्र प्रदेश आईआईएसईआर, तिरुपति- एनआईटी अगरतला
• छत्तीसगढ़, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, विलासपुर- केरल (लक्षद्वीप), आईआईएम कोझिकोड
• गुजरात, एसबीएनआईटी, सूरत अरुणाचल प्रदेश, राजीव गांधी यूनिवर्सिटी