लखनऊ। प्रदेश भर में शीतलहर का प्रकोप जारी है। घने कोहरे की चादर से अधिकतर इलाके ढके हैं। सोमवार को कई इलाकों में दिन के तापमान में गिरावट आई है। इसी क्रम में मौसम विभाग ने शीतलहर व घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है। प्रदेश में सोमवार को 3.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ मुजफ्फरनगर व मेरठ सबसे ठंडा रहा।
हालांकि कई इलाकों के न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ है, लेकिन दिन का तापमान गिरा है। इनमें सामान्य से 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई। चुर्क, मुजफ्फरनगर, फतेहगढ़, मेरठ और शीतलहर की चपेट में रहे।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक चुर्क में न्यूनतम तापमान 3.8 व फतेहगढ़ में 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। लखनऊ में तापमान में मामूली वृद्धि हुई और पारा क्रमशः 15 और 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के
मुताबिक अभी घना कोहरा और शीतलहर के हालात बने रहेंगे। उधर, आगरा और गोरखपुर में कोहरा के कारण दृश्यता शून्य रही।
अवध के इन जिलों में घने कोहरे से सतर्क रहने की जरूरत
लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, सीतापुर, गोंडा, श्रावस्ती, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर व अयोध्या । ब्यूरो