प्रयागराज, । भाजपा शिक्षण संस्थान काशी क्षेत्र का सम्मेलन आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में हुआ। मुख्य अतिथि सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि शिक्षण संस्थान मात्र एक संस्था नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का मंदिर हैं। जहां से छात्रों को शिक्षित कर राष्ट्र निर्माण की नींव रखी जाती है। आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अंदर व्याप्त में मैकाले की शिक्षा पद्धति को हटाकर नई शिक्षा नीति के तहत भारतीय शिक्षा पद्धति को लाने का काम किया है जो भारत को सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से जोड़ेगा।
विशिष्ट अतिथि एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि आगामी लोकसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है क्योंकि उनके नेतृत्व में भारत समृद्ध और शक्तिशाली बनकर उभरा है। महापौर गणेश केसरवानी ने देश की प्रगति के लिए सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की शिक्षा की आवश्यकता है और यही शिक्षा देश दुनिया का संरक्षण करेगा। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि सम्मेलन में काशी क्षेत्र के 17 जिले और 14 लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारी, संयोजक एवं सह संयोजकों ने भाग लिया। साथ ही लोकसभा स्तर पर शिक्षण संस्थाओं का सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्षता आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के प्रबंधक पंकज जायसवाल ने की। इस अवसर पर संदीप सिंह, योगेंद्र कुमार गुप्ता, अर्चना जायसवाल, रंजना त्रिपाठी, राजेश केसरवानी, रामानंद त्रिपाठी, विनोद कुमार मिश्र, आशीष सिंह, नागेंद्र कुमार पांडे आदि मौजूद रहे।