लखनऊ। अटेवा पेंशन बचाओ मंच पुरानी पेंशन (ओपीएस) के लिए चार फरवरी को राजधानी लखनऊ में रन फॉर ओपीएस का आयोजन करेगा। साथ ही 25 जनवरी को मतदाता व पेंशन जागरूकता मार्च हर जिला मुख्यालय पर निकाला जाएगा। इसमें शिक्षक/ कर्मचारी व अधिकारी के साथ-साथ अन्य प्रबुद्ध वर्ग को मुद्दों से जोड़ते हुए अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह निर्णय मंच की प्रदेश कार्यकारिणी की शुक्रवार को ऑनलाइन हुई बैठक में लिया गया। ब्यूरो
