प्रयागराज, सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2023 की मुख्य परीक्षा में सफल 451 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार सोमवार से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में शुरू होंगे। साक्षात्कार आठ से 12 जनवरी तक होंगे। हाल के परिणामों पर गौर करें तो पीसीएस का अंतिम परिणाम इसी सप्ताह घोषित हो सकता है।
पीसीएस 2023 में कुल 254 रिक्तियों में से 150 रिक्तियों पर लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन होना है। इन 150 पदों के सापेक्ष 451 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है। इनमें कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं के तहत उपकारापाल (डिप्टी जेलर) के सर्वाधिक 75 पद शामिल हैं। इसके अलावा ग्रुप एक के तहत डिप्टी कलेक्टर या एसडीएम के 41, डिप्टी एसपी के 42, अधीक्षक कारागार (जेलर) के तीन, कोषाधिकारी/लेखाधिकारी के 17, कर निर्धारण अधिकारी के 10, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के आठ, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के छह पद समेत अन्य पद शामिल हैं। आयोग ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत डेंटल सर्जन के 174 पदों का परिणाम 22 दिसंबर को साक्षात्कार खत्म होने के 24 घंटे के अंदर 23 दिसंबर को घोषित कर दिया था। उससे पहले उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन (पीसीएस-जे) भर्ती 2022 के 303 पदों के लिए 28 अगस्त को साक्षात्कार खत्म होने के 48 घंटे के अंदर 30 अगस्त को परिणाम घोषित कर दिया था।