झाँसी : जनपद के अन्दर पारस्परिक स्थानान्तरण की प्रतीक्षा कर रहे शिक्षकों को अब जल्द ही आदेश मिल जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिसद ने आपस में सहमति से स्थानान्तरण करने के लिए शासनादेश जारी कर दिया है। 11 से 13 जनवरी तक स्थानान्तरित शिक्षकों के कार्यमुक्त तथा कार्यभार ग्रहण करने की प्रक्रिया की जाएगी। शासन ने अन्तर्जनपदीय व जनपद के अन्दर पारस्परिक
स्थानान्तरण की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन माँगे थे। अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के बाद अब जनपद के – अन्दर पारस्परिक स्थानान्तरण की प्रक्रिया को लेकर शासनादेश न जारी कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने शासनादेश में बताया कि एनआइसी के सॉफ्यवेयर में जनपद • के अन्दर शिक्षक व शिक्षिकाओं के पारस्परिक स्थानान्तरण में ऑनलाइन जोड़ा (पियर) बनाने की कार्यवाही पूरी कर ली गयी की है। उल्लेखनीय है कि इसके लिए जुलाई से ऑनलाइन आवेदन ग भरे गए थे। जनपद व विकास खण्ड स्तर की आख्या के बाद योग्य पाए गए शिक्षकों के आपस में स्थानान्तरण प्रक्रिया के की तहत 11 से 13 जनवरी तक ऑनलाइन आदेश उपलब्ध होंगे। नति इस आदेश के बाद शिक्षकों को एक-दूसरे विद्यालयों के लिए को कार्यमुक्त कर दिया जाएगा तथा शिक्षकों को 13 जनवरी तक बाया स्थानान्तरित स्कूल में कार्यभार ग्रहण करना है। यह पूरी प्रक्रिया शीतकालीन अवकाश में ही पूरी कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है – के कि जनपद में 800 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आवेदन किए हैं, जिसमें से 600 से अधिक शिक्षकों के जोड़े बनाए गए हैं। इनके आदेश 11 जनवरी को जारी किए जाएंगे।