बहजोई। जिले भर के शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से कलक्ट्रेट पर ज्ञापन सौंपा गया।
शुक्रवार को डीएम को संबोधित तीन सूत्री ज्ञापन डिप्टी कलक्टर नीतू रानी को सौंपते हुए जिलाध्यक्ष विकास यादव का कहना था कि मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों की ओर से किए गए ऑनलाइन आवेदनों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसके चलते करीब छह महीने से सभी आवेदनों का भुगतान लंबित है। शिक्षक बीईओ व एओ के
दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। अंतरजनपदीय स्थानांतरण में आए शिक्षकों को छह माह से एरियर भुगतान को लेकर अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
इससे शिक्षकों को मुश्किल उठानी पड़ रही है। जुलाई 2023 या इससे बाद 10 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों की चयन वेतनमान की फाइलें अभी तक दफ्तरों में घूम रही है, जबकि आसपास के जिलों में चयन वेतनमान की प्रक्रिया पूरी भी हो चुकी है। संवाद