अंतःजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा, बेशक माननीय ने एक अंडरटेकिंग ले ली कि याची अगले 5 वर्ष तक स्थानान्तरण की मांग नहीं करेगा।
याची गजेंद्र प्रताप सिंह अंतः जनपदीय स्थानान्तरण के लिए सह आवेदक के साथ पेयर लॉक किये थे और उन्हें वांछित स्थानान्तरण मिल गया परन्तु बाद में याची गजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि वह स्थानांतरित विद्यालय में नहीं जाना चाहते। जिला समिति ने अपने निर्णय में कहा कि जिन शिक्षकों ने पेयर लॉक कर दिया है और उनका स्थानान्तरण कर दिया गया है, उन्हें जाना पड़ेगा और ऐसे शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया जाए।
माननीय न्यायालय द्वारा यह व्यवस्था दी गई कि याची को स्थानान्तरण स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। बेशक माननीय ने इस बात की अंडरटेकिंग ले ली कि याची अगले 5 साल तक स्थानान्तरण की मांग नहीं करेगा।