महराजगंज
बरगदही बसंतनाथ स्थित परिषदीय प्राथमिक स्कूल में विवाह समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा का वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए के आदेश पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका को रविवार को निलंबित कर दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बरगदही बसंतनाथ में एक व्यक्ति की बेटी की शनिवार को शादी थी। बरात में आर्केस्ट्रा की भी व्यवस्था थी। बताया जा रहा है कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका गीता विश्वकर्मा से अनुमति लेकर लड़की के पिता ने परिषदीय विद्यालय में मेहमानों को नाश्ता तथा खाना खिलाने की व्यवस्था की थी। पर बरात में आए लोगों ने आयोजक के मना करने के बाद भी आर्केस्ट्रा शुरू कर दिया। रविवार सुबह से ही डांस का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि नर्तकियां नृत्य कर रही हैं तथा बच्चे और बड़े खड़े होकर देख रहे हैं। वायरल वीडियो बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता तक भी पहुंच गया। खंड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला सत्य पाया गया। इसके बाद बीएसए के आदेश पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका गीता विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया गया। मालूम हो कि परिषदीय विद्यालयों में निजी कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक है।