श्रावस्ती। यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं मंगलवार से प्रारंभ हो रही है। इसके लिए जिले में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 744 छात्र बोर्ड की परीक्षा देंगे। जहां आज प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे।
यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं कल से प्रारंभ हो रही है। इसके लिए बने परीक्षा केंद्र चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज कटरा में मदरसा अशरफिया बहरूल उलूम मिश्रौलिया इकौना व मदरसा खादिमुल उलूम शिवपुर बनकट के 114 छात्र परीक्षा देंगे।
अलकेंद्र इंटर कॉलेज भिनगा परीक्षा केंद्र पर मदरसा जामिया करीमिया मसूद उल उलूम गुलरा कोठी, मदरसा जामिया अहले सुन्नत बरकाते गाजी राजापुर, मदरसा अंजुमन इस्लामिया अहले सुन्नत व जमात भिनगा, मदरसा अरबिया अनवारूल उलूम भिनगा व मदरसा दारुल उलूम अहले
सुन्नत गुलशने तैयबा बंठिहवा के 542 छात्र परीक्षा देंगे। जबकि लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज वीरगंज जमुनहा में मदरसा इस्लामिया दारुल हुदा हरिवंशपुर व मदरसा दारुल उलूम रजा ए मुस्तफा महरू मुर्तिहा जमुनहा के 88 छात्र परीक्षा देंगे।
इसके लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र का वितरण करने के साथ ही परीक्षा केंद्रों को उत्तर पुस्तिकाएं भेजी जा चुकी हैं। इन तीनों ही परीक्षा केंद्र पर आज प्रश्न पत्र
उपलब्ध करा दिए जाएंगे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र राम ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा, वाइस रिकार्डर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में होने वाली परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है