विषयः-समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा टीचर एजुकेशन योजनान्तर्गत कला, क्राफ्ट एवं पेपेट्री, की प्रतियोगिता कराये जाने के सन्दर्भ में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उ०प्र० लखनऊ के पत्रांक राशै/12012-398/2023-24 दिनांक 10 जुलाई, 2023 के द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद स्तर पर बेसिक शिक्षा के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों/शिक्षिकाओं का कला क्राफ्ट एवं पेपेट्री, की प्रतियोगिता दिनांक 07.02.2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, सकलडीहा चन्दौली में कराया जाना है जिसमें प्रत्येक विकास खण्ड से प्राथमिक से 02 शिक्षक / शिक्षिका एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों से 02 शिक्षक/शिक्षिका/कला अनुदेशक एवं नगर क्षेत्र से 2 शिक्षक/शिक्षिका की प्रतिभागिता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की गयी है।
उक्त के सन्दर्भ में अपको निर्देशित किया है कि अपने-अपने विकास खण्ड में कला, क्राफ्ट पेपेट्री की प्रतियोगिता कराकर प्रत्येक विकास खण्ड से उत्कृष्ठ 02 प्राथमिक एवं 02 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं को चिन्हित कर उनकी सूची संस्थान में दिनांक-0502.2024 तक उपलब्ध कराते हुए निर्धारित तिथि दिनांक 07.02.2024 को कला, क्राफ्ट, पेपेट्री की प्रतियोगिता में सुबह 10.00 बजे प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें। प्रतियोगिता हेतु विस्तृत दिशा निर्देश संलग्न है।
संलग्नक : उक्तवत् ।