लखनऊ, आगामी 22 फरवरी से शुरू होने जा रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। इसके लिए स्ट्रांग रूम से लेकर उत्तर पुस्तिकाओं के संग्रह केंद्र की सुरक्षा तक के लिए फूलप्रूफ योजना बनाई गई है। साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए एलआईयू की मदद ली जाएगी।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं नौ मार्च तक चलेंगी। इस बार हाईस्कूल के 29,47,325 और इंटरमीडिए 25,77,965 के परीक्षार्थियों को मिला कर कुल 55,25,290 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में कुल 8265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें राजकीय परीक्षा केंद्र 566, सहायता प्राप्त परीक्षा केंद्र 3479 और वित्तविहीन परीक्षा केंद्र 4220 हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन की मदद से व्यापक तैयारी की गई है।