प्रयागराज: एआरओ परीक्षा के दौरान धूमनगंज में रविवार को एक परीक्षार्थी ने गुस्से में अपनी ओएमआर शीट फाड़ दी। प्रिंसिपल ने अभ्यर्थी के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद मुचलके पर छोड़ दिया।
धूमनगंज पुलिस ने बताया कि हंडिया निवासी महेंद्र कुमार प्रजापति पुत्र कन्हैयालाल रविवार को आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा देने अबूबकरपुर स्थित आरडी मेमोरियल स्कूल में पहुंचा था। प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट बांट दी गई। प्रश्नपत्र मिलने के कुछ देर बाद ही अचानक महेंद्र ने गुस्से में अपनी ओएमआर शीट को फाड़ दी। उसकी इस हरकत से दूसरे अभ्यर्थी भी सकते में आ गए। कक्ष निरीक्षक की सूचना पर स्कूल के प्रिंसिपल समेत अन्य अफसर पहुंच गए। पूछताछ में महेंद्र बोला कि गुस्से में फाड़ दी। क्वेश्चन पेपर देखकर उसे गुस्सा आ गया था। एफआईआर के बाद यह आदेश हुआ कि वह छात्र अपनी दूसरी पाली की परीक्षा दे सकता है। धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश मौर्या ने बताया कि आरोपी परीक्षार्थी को मुचलके पर छोड़ दिया गया।