संस, बहजोई : जनपद के परिषदीय विद्यालयों में आनलाइन उपस्थिति दर्ज किए जाने के विरोध में शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अंजीव कुमार श्रोत्रिय के नेतृत्व में सभी ब्लाक अध्यक्ष तथा ब्लाक मंत्री व जिला कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा आनलाइन उपस्थिति के विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष अंजीव कुमार श्रोत्रिय ने बताया की जिले में अधिकांश स्कूलों में टेबलेट दे दी गयी है। लेकिन उनके संचालन के लिए अभी तक सिम उपलब्ध नहीं कराया गया है। जब
तक विभाग हमें सिम उपलब्ध नहीं कराएगा, हम ऑन लाइन उपस्थिति नहीं देंगे। कोई भी शिक्षक अपनी आईडी से सिम नहीं खरीदेगा। अगर विभाग ने इस कार्य के लिए अनावश्यक दबाव डाला या किसी शिक्षक के विरुद्ध कोई कार्रवाई की गई तो उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। जिसका सभी उत्तरदायित्व विभाग का होगा। इस अवसर पर लायक सिंह यादव, मोहम्मद रईस, मुकेश कुमार गोयल, अनिल शर्मा, सुभाष यादव, नितिन चौधरी, अरविंद कुमार, दुर्वेश यादव, अभिषेक रस्तोगी, बाबू खान, पंकज कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।