लखनऊ। गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न अंचलों खासतौर पर मेरठ, मुरादाबाद, बरेली में हुई बारिश और ओलावृष्टि से ठण्ड फिर बढ़ गई। नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, भागूवाला, नांगलसोती सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। तेज हवा ने भी मौसम का रुख बदल दिया है। मौसम में बदलाव के कारण अगले दो दिन प्रदेश में रात के तापमान चार से छह डिग्री तक गिरावट आएगी और ठंड का असर बढ़ेगा।
489
previous post