नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शुक्रवार को महिलाओं को तोहफा दिया है। उन्होंने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट देने का फैसला किया है।
इससे पहले गुरुवार को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस पर मिल रही तीन सौ रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी को एक साल और बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद प्रयागराज में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 856 रुपये होगी। उज्ज्वला योजना के तहत यह 556 रुपये में मिलेगा। उन्होंने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा