जिन लोगों के itr के पोर्टल पर अपना मोबाइल न. और ईमेल नहीं लगा है अर्थात किसी itr भरने वाले की दोनों डिटेल भरी है वे जल्द अपनी ईमेल और मोबाइल फीड करा लें क्योंकि 1 सप्ताह में वित्तीय वर्ष 2020-21 (AY 2021-22) के लिए टैक्स डिपार्टमेंट इनकम मिसमैच के नोटिस email पर भेजने वाला है जिसके जबाब और ITR -U के द्वारा सुधारने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है।
