वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2023-24 में समग्र शिक्षा के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड द्वारा समेकित शिक्षा के अन्तर्गत “असिस्टिंव डिवाइसेस, इक्यूपमेंट एंड टी०एल०एम०” मद में शिक्षण अधिगम सामग्री (टी०एल०एम०) हेतु कुल रू0 1453.04 लाख धनराशि का अनुमोदन प्राप्त हुआ है।
उक्त धनराशि में से नोडल टीचर्स द्वारा दिव्यांग बच्चों की आवश्यकता व रूचि के अनुरूप सरल, स्पष्ट, सुगम तथा पाठ्यक्रम आधारित टी०एल०एम० का निर्माण / क्रय किया जायेगा। नोडल टीचर्स के द्वारा आकर्षक, मल्टीसेंसरी एवं स्वनिर्मित टी०एल०एम० को तैयार करने को प्राथमिकता दी जाये तथा तैयार / क्रय किये गये टी०एल०एम० का विवरण विद्यालय के स्टाक पंजिका में दर्ज किया जाये। नोडल टीचर्स के द्वारा टी०एल०एम० का प्रयोग दिव्यांग बच्चों में उपयुक्त संप्रेषण के तरीकों को बढ़ाने तथा विषय-वस्तु को सिखाने में किया जायेगा। नोडल टीचर्स के लिए टी०एल०एम० किट हेतु सुझावात्मक सूची निम्नवत् है –
टी०एल०एम० किट हेतु सुझावात्मक सूची
स्पर्शीय नक्शा (टैक्टाइल मैप) भारत एवं उत्तर प्रदेश, स्पर्शीय नंबर कार्ड (ब्रेल के साथ), स्पर्शीय वर्णमाला कार्ड (ब्रेल के साथ), स्पर्शीय पुस्तक, ड्राई-इरेज बोर्ड, मैग्नेटिक बोर्ड, पलैशकार्ड – हिन्दी वर्णमाला, शब्द कार्ड, गिनती कार्ड, शब्द-वाक्य चित्र, स्केच पेन, वैक्स रंग, विभिन्न प्रकार के चार्ट तथा माडल्स यथा फल, सब्जी, परिवहन के साधन, पशु-पक्षी मॉडल, घर, स्कूल, मंदिर, मस्जिद, चर्च, मैचिंग गेम एवं विभिन्न प्रकार के पजल्स इत्यादि।
उक्त के क्रम में समावेशी शिक्षा हेतु नामित कुल 1,32,854 नोडल टीचर्स को टी०एल०एम० उपलब्ध कराये जाने हेतु रु० 1000/- प्रति नोडल टीचर की दर से कुल 13,28,54,000/- की लिमिट जनपदों को जारी की जा चुकी है, जिसका जनपदवार विवरण संलग्न है।