प्रतापगढ़, । सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से हुआ तो शनिवार को विकास खंड संडवा चन्द्रिका के कम्पोजिट विद्यालय भवानीपुर को जिले का पहला स्मार्ट क्लास संचालित करने वाला परिषदीय स्कूल बनने का गौरव हासिल हो जाएगा। इसके लिए प्रधानाध्यापिका डॉ. श्वेता सिंह की पहल पर जीबीटीसी ट्रस्ट की ओर से स्मार्ट क्लास संचालित करने के लिए विभिन्न उपकरण उपलब्ध कराए जा चुके हैं।
विकास खंड संडवा चन्द्रिका के कम्पोजिट विद्यालय भवानीपुर में वर्तमान में नामांकित बच्चों की संख्या 160 है। यहां चार शिक्षकों की तैनाती है। प्रधानाध्यापिका डॉ. श्वेता सिंह ने एक वर्ष पहले विद्यालय के लिए प्रोजेक्टर खरीदा था जिससे बच्चों को विज्ञान व सामान्य ज्ञान की चीजें सिखाई जा सके। इसके बाद प्रधानाध्यापिका ने विद्यालय में स्मार्ट क्लास संचालित करने की योजना बनाई लेकिन इसमें सबसे बड़ा रोड़ा संसाधनों की कमी
बन रही थी। महीने भर पहले उन्होंने जीबीटीसी ट्रस्ट के ट्रस्टी से सम्पर्क कर नौनिहालों को हाईटेक शिक्षा से जोड़ने का प्रस्ताव रखा। जिसे ट्रस्टी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। स्मार्ट क्लास संचालन में प्रयोग होने वाले उपकरणों की जानकारी कर उनकी खरीद की गई। वर्तमान में विद्यालय को स्मार्ट क्लास में प्रयोग होने वाले उपकरणों से लैस किया जा चुका है। शनिवार को विद्यालय में आयोजित समारोह में बीएसए भूपेन्द्र सिंह स्मार्ट क्लास की शुरुआत करेंगे।
शिक्षकों को दिया जा चुका है प्रशिक्षण
कम्पोजिट विद्यालय भवानीपुर में जीबीटीसी ट्रस्ट की ओर से स्मार्ट क्लास संचालित करने के लिए एलईडी, इनवर्टर, बैटरी बाक्स के साथ, अलार्म वेल दो पीस, एक लैपटॉप, कैमरा आदि लगवाए जा चुके हैं। यही नहीं शिक्षक, शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।