उपर्युक्त विषयक सन्दर्भ ग्रहण करनें का कष्ट करें, जिसके द्वारा उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद् के नियत्रंणाधीन संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अन्तः जनपदीय समायोजन के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये है। 01 अप्रैल, 2024 से शैक्षिक सत्र 2024-25 हेतु नवीन सत्र प्रारम्भ होगा। उक्त स्थिति में विद्यालयो में सुचारू रूप से पठन-पाठन के दृष्टिगत शिक्षक छात्र अनुपात को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों के अन्तः जनपदीय समायोजन की कार्यवाही की जानी है। उक्त के सम्बन्ध में निम्न कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है:-
1. दिनांक 30 सितम्बर, 2023 को यू-डायस पर उपलब्ध छात्र संख्या के अनुसार छात्र-छात्रा के विवरण को मानव सम्पदा पोर्टल पर अपडेट किया जायेगा।
2. शिक्षक, शिक्षिका के पदनाम, संवर्ग, नियुक्ति तिथि, जन्मतिथि, मोबाईल संख्या आदि के सम्बन्ध में विवरण मानव सम्पदा पोर्टल पर अपडेट किया जायेगा। उपरोक
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त के सम्बन्ध में दिनांक 25.03.2024 तक अनिवार्य रूप से आवश्यक कार्यवाही पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही उक्त दिनांक तक कार्यवाही पूर्ण कर अधोहस्ताक्षरी को लिखि प्रकार की शिथिलता न बरती है कि रूप में सूचना से अवगत करायें। इस कार्य में किसी