लखनऊ। नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षितों ने सोमवार को ईको गार्डेन में महाधरना दिया। भर्ती का विज्ञापन जारी न होने के नाराज डीएलएड व बीटीसी प्रशिक्षितों ने मुख्यमंत्री आवास की ओर पैदल मार्च का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने रोक दिया। डीएलएड संघ के अध्यक्ष रजत सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग ने बीते पांच वर्षों से अधिक समय से प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं हुआ। जबकि हजारों पद रिक्त हैं।
294