लखनऊ। मौसम में तेजी से बदलाव दिख रहा है। तीखी धूप के तेवर बरकरार रहे। बीच-बीच में चलती हवा कुछ राहत दे रही थी और अधिकतम तापमान में क्रमिक उतार-चढ़ाव भी जारी था। दूसरी ओर, देर शाम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश-आंधी अपना असर दिखाने लगी। झांसी में एक तरफ तो दिन का तापमान 40 पार कर गया, वहीं शाम को यहीं पर दो मिमी से अधिक बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने दोपहर बाद ही आगरा, फिरोजाबाद और हाथरस समेत आसपास आंधी-ओले-बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया था
323
previous post