राजपुर (एसएनबी)। पिटाकपुर में कोटेदार के यहाँ एमडीएम का राशन लेने के दौरान शिक्षक व कोटेदार के वेटे में मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
राजपुर ब्लॉक क्षेत्र के पिटाकपुर गाँव स्थित जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक सुरेश कटियार मंगलवार को कोटेदार पुप्पा देवी के यहाँ मिडडे मील का राशन लेने गये थे। इस दौरान राशन की गुणवत्ता को लेकर कोटेदार के वेटे प्रांशू और शिक्षक सुरेश कटियार में मारपीट हो गई। कोटेदार पुप्पा देवी का आरोप है कि शिक्षक ने एमडीएम खाद्यान्न के वदले पैसे की मांग की इस वात को लेकर झगड़ा हुआ जवकि शिक्षक का कहना है कि कोटेदार द्वारा दिए जाने वाले गेहूं चावल की गुणवत्ता खराव होने पर राशन वदलने पर कोटेदार के वेटे ने अभ्रदता के वाद स्कूल में आकर हंगामा किया और मारपीट का प्रयास किया। दोनों पक्षों ने थाने में शिकायती पत्र दिया। कार्यवाही न होने पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन ने सैकड़ों शिक्षकों के साथ थाने में शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इधर राशन डीलर संगठन के कोटेदारों ने एसडीएम सिकन्दरा को ज्ञापन देकर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। राजपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पाठक ने वताया कि कोटेदार पुप्पा देवी की तहरीर पर पिटाकपुर जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक सुरेश कटियार, अंजनी कटियार समेत दो अज्ञात व शिक्षक सुरेश कटियार की ओर से कोटेदार के वेटे प्रांशू के अलावा पिटाकपुर निवासी रमेश व शीलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।