लखनऊ : पुलिस भर्ती व आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा का पचां लोक होने, फिर दोनों परीक्षाएं रद किए जाने से अपने प्रश्नपत्र की सुरक्षा को लेकर चिंतित यूपी बोर्ड सचिव ने रणनीति बदलकर एकसाथ कई मोर्चे पर काम किया और पूरी परीक्षा निर्विघ्न संपन्न कराकर बड़ी चुनौती पार की। इसमें अहम भूमिका निभाई बोर्ड मुख्यालय के कमांड कंट्रोल रूम और क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) ने। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने कहा भी कि परीक्षा पिछली बार भी बेदाग हुई थी, लेकिन इस बार पुलिस भर्ती तथा आरओ/एआरओ पर्चा लीक की घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी थी। अब अंत ‘भला तो सब भला।
