वित्तीय वर्ष 2023-24 (AY 2024-25) के लिए ITR -1,ITR- 2 और ITR-4 फॉर्म नये और पुराने दोनों स्लैब से भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 रहेगी | 31 जुलाई के बाद अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक केवल नए टैक्स स्लैब से ही लेट फीस के साथ ITR भरने का मौका मिलेगा | LATE फीस के साथ पुराने स्लैब वालों को ITR भरने का मौका नहीं मिलेगा और उनको ITR केवल नए स्लैब से ही 5000 LATE फीस के साथ भरना होगा
235