प्रयागराज, भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक नहीं हो रहे हैं, पेपर लीक कराया जा रहा है, ताकि नौजवानों को नौकरी न मिले। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के सवाल पर यह बात कही। एक निजी कार्यक्रम में प्रयागराज आए अखिलेश ने आरओ-एआरओ की परीक्षा निरस्त कराने के लिए लगातार आंदोलन करने वालों की सराहना करते हुए कहा, सरकार को दबाव में परीक्षा निरस्त करनी पड़ी।
13 हजार मदरसे बंद करने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में संस्कृत विद्यालयों के साथ भी यही हो रहा है, जिन्हें सपा की सरकार ने शुरू किया था। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विश्व गुरु बनने का सपना दिखाने वाले विपक्ष के नेताओं को पैकेज देकर तोड़ रहे हैं। चुनावी बॉन्ड के मामले में कोर्ट से जवाब देने के लिए छह महीने का समय मांग रहे हैं। भारत-चीन की सीमा पर पड़ोसी मुल्क ने स्मारक तोड़ दिया। सीमा पर तनाव कम नहीं कर पा रहे हैं। आज भी नाले सीधे गंगा में गिर रहे हैं। सपा अध्यक्ष ने बसपा और एआईएमआईएम को इंडिया गठबंधन में शामिल करने का सवाल टालते हुए सभी सीट के प्रत्याशी घोषित करने के साथ इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद किसानों की आय दोगुना होने और नौजवानों को रोजगार मिलने की बात कही।