प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य समय से पूरा कराने को चुनौती के रूप में लिया है। बृहस्पतिवार को प्रयागराज के नौ में से तीन केंद्रों पर मूल्यांकन पूरा कर लिया गया। शेष केंद्रों पर शुक्रवार को मूल्यांकन पूरा होने की उम्मीद है। इस बार 15 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर सकता है।
बृहस्पतिवार को बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा और डीआईओएस पीएन सिंह के साथ राजकीय इंटर कॉलेज, केपी इंटर कॉलेज में मूल्यांकन का औचक निरीक्षण किया। बोर्ड के सचिव दिब्यकांत ने उप नियंत्रकों को निर्देश दिया कि नियमानुसार मूल्यांकन शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान अफसरों ने बोर्ड सचिव को बताया कि जिले के कुल नौ मूल्यांकन केंद्रों में से तीन केसर विद्यापीठ इंटर कॉलेज, एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, सीएबी इंटर कॉलेज में मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। शेष छह मूल्यांकन केंद्रों पर कुल मिलाकर 48784 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना