लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। नया शैक्षिक सत्र शुरू हो चुका है और अब अभियान चलाकर न्यूनतम 10 प्रतिशत तक छात्र संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। स्कूलों में स्मार्ट क्लास और इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी (आइसीटी) लैब
बनाई गई हैं। संसाधनों के बढ़ने से बीते करीब छह वर्षों में 40 लाख विद्यार्थी भी बढ़े हैं। अब कुल छात्रों की संख्या 1.92 करोड़ है। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन
वर्मा की ओर से प्रत्येक परिषदीय स्कूल में स्कूल चलो अभियान के तहत छह वर्ष की आयु पूरी कर चुके बच्चों का कक्षा एक में प्रवेश कराने के निर्देश दिए गए हैं। छह साल से कम उम्र के बच्चों का प्री-प्राइमरी में दाखिला कराया जाएगा। बीते दिनों सभी जिलों से छात्र संख्या की जो रिपोर्ट यू-डायस व प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से मांगी गई थी उसमें
24 लाख विद्यार्थियों का ब्योरा नहीं था। ऐसे में ढंग से विद्यार्थियों के बारे में सूचना न उपलब्ध कराने पर भी नाराजगी जताई गई है। कई विद्यालयों ने विभिन्न कक्षाओं की छात्र संख्या देने में लापरवाही बरती, यह मामला भी सामने आ रहा है। फिलहाल स्कूल चलो अभियान के लिए विद्यालयों को टोलियां बनाकर प्रचार करने के निर्देश दिए गए हैं।