परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के संबंध में
आप अवगत हैं कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में नियमित पठन-पाठन प्रारंभ हो गया है। तत्कम में बच्चों द्वारा स्तरानुकूल दक्षताओं की प्राप्ति हेतु परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालयों एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में छात्र केन्द्रित कार्ययोजना सुदृढ़ करने हेतु निम्नवत् बिन्दुओं पर कार्य किया जाना आवश्यक है:-
- संदर्शिका (कक्षा 1 से 5) के माध्यम से दैनिक एवं साप्ताहिक शिक्षण योजना पर आधारित प्रभावी कक्षा शिक्षण कराया जाये।
- विभिन्न शैक्षणिक सामग्री यथा-प्रिंटरिच मैटिरियल, बिग बुक्स, पिक्चर स्टोरी कार्ड, पोस्टर्स, वार्तालाप चार्ट्स, लाइब्रेरी बुक्स, टी०एल०एम०, मैथ्स किट, शैक्षणिक वीडियोज एवं प्रोजेक्ट कार्य आदि के माध्यम से गतिविधि आधारित शिक्षण कराया जाये।
- कक्षा 6, 7 एवं 8 के लिए रिमीडियल टीचिंग हेतु विकसित विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय की संदर्शिकाओं में उल्लिखित दिशा निर्देशों के अनुसार शिक्षण कार्य कराया जाये तथा कार्यपुस्तिकाओं के अनुरूप बच्चों को अभ्यास कार्य भी कराया जाये।
- विद्यालयों में कियाशील पुस्तकालय / रीडिंग कॉर्नर का नियमित संचालन किया जाये, जिससे कि बच्चों द्वारा इसका नियमित उपयोग किया जा सके।
- “तालिका” के माध्यम से बच्चों के अधिगम स्तर का आकलन किया जाये। आकलन में कक्षानुरूप दक्षतायें नहीं पाये जाने की दशा में रिमीडियल शिक्षण कराया जाये।
- विद्यालयों का सतत् अनुश्रवण एवं राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा निर्गत निर्देशानुसार सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया जाये।
- राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार शिक्षक संकुल की मासिक बैठकें निर्धारित एजेण्डा के अनुसार आयोजित करायी जायें तथा बैठक में संकुल के समस्त शिक्षकों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करायी जाये।
- बच्चों की नियमित एवं शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने तथा उनके अधिगम स्तर से संबंध में अभिभावकों के साथ प्रभावी संवाद स्थापित किया जाये।
- राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-13483/2023-24 दिनांक 09 फरवरी, 2024 द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार विद्यालय स्तर पर व्यवहृत की जाने वाली मध्याहन भोजन पंजिका एवं छात्र उपस्थिति पंजिका का विद्यालयों में डिजिटल प्रयोग सुनिश्चित कराया जाये।
- राज्य परियोजना कार्यालय के विभिन्न पत्रों के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल अवस्थापना सुविधाओं के अन्तर्गत टेबलेट्स, स्मार्ट क्लास सेटअप तथा आई०सी०टी० लैब के उपयोग, रख-रखाव, उपकरणों की सुरक्षा / रक्षोपाय एवं कक्षा-शिक्षण हेतु निर्गत SOP एवं दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
- अतः निर्देशित किया जाता है कि उपर्युक्तानुसार दिशा निर्देशों का सम्यक् अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के लिये खण्ड शिक्षा अधिकारियों, जिला समन्वयकों, एस०आर०जी० / ए०आर०पी० / प्रधानाध्यापकों / शिक्षकों को अपने स्तर से निर्देशित करना सुनिश्चित करें।