लखनऊ। यूपी बोर्ड की ही तरह अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद में भी सिर्फ 10वीं और 12वीं क्लास की ही बोर्ड की परीक्षा होगी। नए सत्र से 11वीं क्लास भी बोर्ड परीक्षा से बाहर हो जाएगी। परिषद के सचिव शिवलाल ने बताया कि यह व्यवस्था नए सत्र 2024-25 से प्रभावी हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि पूर्व की व्यवस्था के अनुसार 9वीं व 10वीं के नंबर जोड़कर पूर्व मध्यमा द्वितीय (10वीं) और 11वीं व 12वीं के नंबर जोड़कर उत्तर मध्यमा द्वितीय
नए सत्र से 11वीं भी बोर्ड परीक्षा से बाहर, पिछले साल १वीं को हटाया गया था
12वीं) का परिणाम जारी किया जाता था। पिछले साल से 9वीं क्लास को बोर्ड परीक्षा से हटा दिया गया था। इसी क्रम में नए सत्र से 11वीं को भी बोर्ड परीक्षा से हटा दिया जाएगा। अब 9वीं व 11वीं क्लास की परीक्षाएं सामान्य स्कूल स्तर की होंगी। जबकि 10वीं और 12वीं क्लास में बोर्ड परीक्षाएं होंगी। यह कवायद विद्यार्थियों पर से परीक्षा का दबाव कम करने के लिए शासन की ओर से की गई है।