हम अपने व्हाट्सएप *यूजर्स के मैसेज की जानकारी नहीं सरकार को नही दे सकते भारत मे नए IT नियमों का विरोध कर रही कंपनी
दिल्ली हाईकोर्ट में चल रहा केस वॉट्सऐप ने कहा- IT नियम 2021 एन्क्रिप्शन के साथ यूजर्स की गोपनीयता को कमजोर करता है। वॉट्सऐप भारत में सर्विस देना बंद कर सकता है।अगर मजबूर किया गया तो व्हाट्सऐप भारत* में प्रभावी रूप से बंद हो जाएगा
कंपनी के वकील तेजस कारिया ने कहा* कि *दुनिया में कहीं* और ऐसा कोई *नियम नहीं है.* यहां तक की ब्राज़ील में भी नहीं. हमें पूरी चेन रखनी होगी और *हमें नहीं पता कि कौन से मैसेज को डिक्रिप्ट करने के लिए कहा जाएगा।*