लखनऊ। प्रदेश में निजी स्कूलों में निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा अधिनियम (आरटीई) के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को हुई लॉटरी में 47,330 बच्चों को विद्यालय आवंटित हुए हैं। विभाग दूसरे चरण की लॉटरी के बाद नए सत्र 2024- 25 में ज्यादा से ज्यादा प्रवेश का लक्ष्य लेकर अभियान शुरू करेगा।
उप निदेशक बेसिक शिक्षा डॉ. मुकेश सिंह ने बताया कि दूसरे चरण के लिए 94,005 आवेदन हुए थे। इनमें से 25,519 आवेदन निरस्त हो गए। 47,330 बच्चों को स्कूल आवंटित हुए हैं। इसमें 37,996
दुर्बल आय वर्ग और 9,334 अलाभित समूह से हैं। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को इस बार विद्यालय नहीं आवंटित हुआ वह अगली बार फिर कर सकेंगे आवेदन ।
उन्होंने बताया कि तीसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। वहीं नया सत्र शुरू हो गया है। सभी बीएसए को निर्देश दिए गए हैं कि वह पहले व दूसरे चरण में जिन बच्चों को विद्यालय आवंटित हो गया है, उनका प्रवेश सुनिश्चित कराएं। जल्द ही इसकी समीक्षा भी की जाएगी। विद्यालयों को पिछला बकाया शुल्क दिया जा चुका है। ब्यूरो